Isha Aashish Mittal Biography- हस्बैंड, वाइफ, हाईट, Instagram, फैमिली, बच्चे, एजुकेशन, करियर, नेट वर्थ और बहुत कुछ

Isha Aashish Mittal Biography

हेलो फ्रेंड्स वेलकम टू Detailsinhindi.com कुछ लोग दुनिया में इतने प्यारे होते हैं कि शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता कुछ इसी तरह की हमारी आज की Biography है Isha Aashish Mittal Biography जिनका नाम है मिस्टर एंड मिसेज मित्तल इस जोड़ी की खास बात यह है कि इन्हें प्रसिद्धि  मेहनत के अलावा इनके टैलेंट की वजह से भी मिली है!

Isha Aashish Mittal Biography-

Aashish Mittal Biography-(आशीष मित्तल बायोग्राफी)

पूरा नाम आशीष मित्तल
निक नेम आशीष
लिंग पुरुष
राशी मेष
जन्म 28 जुलाई 1991
जन्म स्थान दिल्ली, भारत
आयु/उम्र 32 वर्ष (2023)
जन्मदिन 28 जुलाई
पेशा इंजिनियर, युट्यूबर एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
हाइट 5.4 फिट
वजन/ भार 55 किलो
बालो का रंग काला
आँखों का रंग काला
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
नेट वर्थ 50 लाख (2023)
जाती मित्तल

 

Isha Mittal Biography-(ईशा मित्तल बायोग्राफी)

पूरा नाम ईशा मित्तल
निक नेम ईशा
लिंग महिला
राशी मेष
जन्म 23 जनवरी 1994
जन्म स्थान दिल्ली, भारत
आयु/उम्र 29 वर्ष (2023)
जन्मदिन 23 जनवरी
पेशा युट्यूबर एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
हाइट 5.2 फिट
वजन/ भार 57 किलो
बालो का रंग काला
आँखों का रंग काला
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
जाती गोयल

 

Isha Aashish Mittal Famiy-

Aashish Mittal Family-(आशीष मित्तल फैमिली))

पिताजी जल्द ही बताएँगे
माताजी जल्द ही बताएँगे
बहन जल्द ही बताएँगे
भाई जल्द ही बताएँगे
गर्लफ्रेंड N/A
पत्नी ईशा मित्तल
बेटी N/A
बेटा आद्विक
वैवाहिक स्थिति विवाहित

 

Isha Mittal Family-(ईशा मित्तल फैमिली)

पिताजी जल्द ही बताएँगे
माताजी जल्द ही बताएँगे
बहन जल्द ही बताएँगे
भाई दीपांशु गोयल
बॉयफ्रेंड N/A
पति आशीष मित्तल
बेटी N/A
बेटा आद्विक
वैवाहिक स्थिति विवाहित

 

Isha Aashish Mittal Education-(ईशा आशीष मित्तल शिक्षा)

आशीष मित्तल का जन्म दिल्ली में 28 जुलाई 1991 को हुआ था इनकी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है आशीष पढ़ाई में बहुत अच्छे थे! इनके 10th और 12th में 90% से भी ज्यादा मार्क आए है आशीष की फैमिली में इनके माता-पिता और एक भाई हैं इन्होंने 12th के बाद B. tech अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली से ही किया है इसके बाद 2013 में नेट की परीक्षा दी जिसमें 369 रैंक आई थी इसी आधार पर आशीष को आईआईटी रुड़की से M.tech करने का मौका मिला जहां से इनका प्लेसमेंट डिफेंस पब्लिक सीनियर इंजीनियर के तौर पर बेंगलुरु में हुआ! लेकिन वहां से अभी फिर से दिल्ली में ही शिफ्ट हो गए हैं!

अब बात करे ईशा मित्तल इनका जन्म 23 जनवरी 1994 को दिल्ली में ही गोयल फैमिली में हुआ था ईशा की फैमिली में इनके माता-पिता तथा भाई हैं इनके भाई का भी टिक टॉक पर अकाउंट है जो दीपांशु गोयल नाम से है ईशा मित्तल भी पढ़ाई में बहुत अच्छी थी इन्होंने BBA आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली से ही किया है!

सबसे तेजी से पढ़े जाने वाला लेखNeha Singh Rathore Age. 

Isha Aashish Mittal Career-(ईशा आशीष मित्तल करियर)

इस प्याIरी सी जोड़ी में हस्बैंड का नाम है मिस्टर आशीष मित्तल और वाइफ ईशा मित्तल है सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां टैलेंट रुक नहीं सकता और किसी न किसी तरह से टैलेंट को पहचान मिल ही जाती है और यही कारण है कि आए दिन नई नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आती रहती हैं तो मिस्टर मिसेज मित्तल इसी तरह के सोशल मीडिया के ही प्लेटफार्म टिकटोंक और यूट्यूब से फेमस हुए है इनका यूट्यूब चैनल है जो Aashishmittal के नाम से है जिसकी की शुरुआत 2009 मै की थी वर्तमान में इस चैनल पर 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और इनके चैनल पर सभी विडियो को मिलाकर कुल 71,76,31,752 व्यूज हो चुके है  इनका toktok पर अकाउंट ईशा आशीष मित्तल के नाम से था !

आशीष एक गवर्नमेंट जॉब में सिविल इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत है वह कहते है डांस मेरा पैशन है प्रोफेशन नहीं इसलिए वह समय मिलने पर अपने डांसिंग विडियो को yutube पर अपलोड करते रहते है अब बात करे ईशा मित्तल की तो वह एक हाउस वाइफ है और आशीष के साथ डांस विडियो बनाने में मदद करती है ईशा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है!

Isha Aashish Mittal Marriage-ईशा आशीष मित्तल की शादी)

इनकी बात शादी की करें तो आपको बता दूं इन दोनों ने अरेंज मैरेज की है जो 5 जुलाई 2018 को हुई थी! आशीष बताते हैं कि इनकी और ईशा की मुलाकात फर्स्ट अप्रैल को हुई थी और आशीष उस दिन बहुत ज्यादा नर्वस थे इन दोनों के बीच बहुत ज्यादा प्यार है! एक बार किसी ने आशीष के लुक को लेकर सवाल उठाया तो ईशा ने कहा यह मेरी दुनिया और मेरे सुपर हीरो हैं इस तरह के प्रश्न दोबारा ना पूछे और मेरा भी यही कहना है कि लोगों को लुक से नहीं क्वालिटी से पहचानो और आशीष जो है वह ज्यादातर लोगों का सपना ही होता है!

Isha Aashish Mittal Instagram & Socialmedia Platforms

अब बात करें सोशल मीडिया सफर की तो यह लोग प्रोफेशनल डांसर तो नहीं है पर किसी इवेंट में किए गए डांस की वीडियो टिक टॉक पर डाल दिया था और जो पहले ही वीडियो वायरल हो गई यह वीडियो 2019 की शुरुआत में tiktok पर डाला गया था और तभी से यह लोग वीडियो बना रहे हैं!

वर्तमान में टिक टोक भारत में प्रतिबंधित है 2019 में उनके टिक टॉक पर 2.5 मिलीयन फॉलोअर्स थे! आशीष के इंस्टाग्राम पर 39k से ज्यादा फॉलोअर्स है वही ईशा के 384k से ज्यादा फॉलोअर्स है! यूट्यूब की बात करें तो यह कपल डांस बनाते हैं जिस पर 11 लाख  से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है!

Social Media A/C
Instagram aashish_ishamittal
Instagram ishaash05
YouTube Aashish Mittal
FaceBook Isha Aashish Mittal
Twitter Aashish Mittal

 

Isha Aashish Mittal Biography Net-Worth-(ईशा आशीष मित्तल नेटवर्थ)

ईशा आशीष मित्तल की इनकम को देखा जाए तो Yutube और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म और जॉब से होने वाली अर्निंग कुल मिलाकर 50 से 60 हज़ार महिना है! और इनकी कुल संपत्ति लगभग 50 लाख है!

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न-

1.Isha Mittal के हस्बैंड कौन है?

उत्तर- Isha Mittal के हस्बैंड आशीष मित्तल है।।

2.Isha Mittal  की Age कितनी है?

उत्तर-Isha Mittal की Age 29 वर्ष है ।

3. Aashish Mittal  की Age कितनी है? 

उत्तर- Aashish Mittal  की Age 32 वर्ष है।

4. Aashish Mittal  की Wife कौन है?

उत्तर- Aashish Mittal  की Wife ईशा मित्तल है।

5. Isha Mittal  की हाइट कितनी है?

उत्तर-Isha Mittal  की हाइट 5 फिट 2 इंच है। और

6. Aashish Mittal  की हाइट कितनी है?

उत्तर- Aashish Mittal  की हाइट 5 फिट 4 इंच है।

7. Aashish Mittal के Baby का नाम क्या है? 

उत्तर- Aashish Mittal के Baby का नाम आदविक है।

यह भी पढ़े- 

Zidaan Shahid Aly Biography.

CarryMinati Biography In Hindi

Leave a Reply