Zakir Khan Comedian Biography In Hindi- उम्र,पत्नी, गर्लफ्रेंड, नेट वर्थ, ग्रैंड फादर और बहुत कुछ

Zakir Khan Comedian Biography

Zakir Khan Comedian Biography में जाकिर एक मोस्ट टैलेंटेड फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन है जो Middle Class Family से सम्बंध रखते है इनका जन्म 20 अगस्त 1987 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था इनकी परवरिश दिल्ली में हुयी थी और वर्तमान में जाकिर खान मुंबई महाराष्ट्र में रह रहे है और अपने करियर पर फोकस कर रहे है –

Zakir Khan Comedian Biography-(जाकिर खान कॉमेडियन बायोग्राफी)

पूरा नाम जाकिर इस्माइल खान
उपनाम जाकिर खान
लिंग पुरुष
राशी वृषभ
पैदाइश 20 अगस्त 1987
जन्म स्थान इंदौर, मध्यप्रदेश, भारत
आयु/उम्र 36 साल (2023)
जन्मदिन 20 अगस्त
पेशा म्युजिसियन,स्टैंड अप कॉमेडियन,लेखक,कवी,युटूबर
हाइट 5 फिट 7 इंच
वजन 65 किलो
बालो का रंग काला
आँखों का रंग भूरा
पसंदीदा एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पसंदीदा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप
पसंदीदा कवी द फाउंटनहेड बाय आयन रैंड
हाउस इंदौर मध्यप्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म इस्लाम
नेट वर्थ 25 करोड़
पसंदीदा शौक सितार बजाना, गाना गाना, लिखना

 

Zakir Khan Comedian Family-(जाकिर खान कॉमेडियन फैमिली)

जाकिर खान के परिवार की बात करे तो इनके पिताजी संगीत के टीचर है तो दादाजी संगीतकार है और माँ एक हाउस वाइफ है इनके दादाजी का नाम मोईनुद्दीन खान है इनका परिवार शुरू से संगीत बैकग्राउंड से जुड़ा हुआ है!

पिता इस्माइल खान
माता कुलसुम खान
भाई अरबाज खान, जीशान खान
गर्लफ्रेंड N/A
पत्नी N/A
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

 

Zakir Khan Comedian Education-(जाकिर खान कॉमेडियन शिक्षा)

जाकिर खान ने स्कूल की शिक्षा सैंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर मध्यप्रदेश से पूरी की इसके बाद कॉमर्स से B.Com की पढाई को बिच में ही छोड़ दिया वो कहते है यार कॉलेज में रहने का कोई मतलब नहीं था क्लास हम Attend करते नहीं थे और डिग्री से ज्यादा ख्वाइश से प्यार था इसके साथ- साथ इन्होने सितार में डिप्लोमा किया है!

सबसे तेजी से पढ़े जाने वाला लेख Kapil Sharma Biography

Zakir Khan Comedian Career-(जाकिर खान कॉमेडियन करियर)

जाकिर खान ने फीवर 104 एफएम रेडियो चैनल से अपने करियर की शुरुआत की जिसमे इन्होने कॉपीराइटर का काम 4 वर्ष किया जाकिर खान बताते है की वह स्टैंड अप कॉमेडियन न होते तो वह संगीत टीचर के रूप में काम कर रहे होते वह 2012 में भारत के स्टैंड अप कॉमेडियन के जाना-माना चेहरा बन गए थे जब उन्होंने कॉमेडी सेण्टर द्वारा आयोजित एक कॉमेडी प्रतियोगिता में इंडियाज स्टैंड अप कॉमेडियन का ख़िताब भी जीता!

इसके अलावा कॉस्ट राइटिंग और विडियो शो को भी Produce किया है जाकिर खान अपनी पंच लाइन – सख्त लौंडा के नाम से जाने जाते है जाकिर एक उर्दू कवी है जिन्होंने बहुत सारी कविताये लिखी है!और इन्होने सितम्बर 2017 में टी.वी. में एक मेंटोर डेब्यू किया था जिसमे इनके साथ मलिका दुआ और हुसैन दलाल थे इस शो का नाम The Great Indian Laughter था इसके जज अक्षय कुमार थे!

जाकिर खान ने काफी सारी कविताए लिखी है जैसे- मै शून्य पर सवार हूँ, अपने आप के भी पीछे खड़ा हूँ मै बस का इन्तेजार करता हुए इन्होने काफी सारी अमेज़न वेब पर भी काम किया है जैसे- हक से सिंगल, कक्षा ग्यारवी, चाचा विधायक है हमारे, कॉमिक स्टैंड , वन माइक स्टैंड, फर्जी मुशाफिर, तथास्तु आदि

Zakir Khan Comedian Social Media Account-(जाकिर खान कॉमेडियन सोशल मीडिया अकाउंट)

जाकिर खान के Yutube Channel पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और सभी वीडियोस को मिलाकर कुल 66,89,15,655 व्यू है इनका सबसे पोपुलर विडियो When I met a Delhi Girl है जिस पर 7.5 करोड़ व्यू है यहाँ क्लिक करके विडियो देख सकते है 

Facebook Zakir Khan
Yutube Zakir Khan
Twitter @Zakirism
Instagram zakirkhan_208
Whatsapp N/A

Zakir Khan Comedian Biography Networth-(जाकिर खान कॉमेडियन कुलम्पति)

Monthly Income 25 Lakh
Yearly Income 3 Crore
Total Networth 25 Crore

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-

1. जाकिर खान कहा के रहने वाले है?

उत्तर- जाकिर खान इंदौर मध्यप्रदेश के रहने वाले है !

2. जाकिर खान की नेट वर्थ कितनी है?

उत्तर- जाकिर खान की कुल नेट वर्थ 25 करोड़ है!

यह भी पढ़े-

Haseeb Khan Comedian Biography

Leave a Reply